जोधपुर : सुस्त संक्रमण की रफ्तार में कोरोना फिर हुआ जानलेवा, 15 नए पॉजिटिव जबकि एक की मौत

By: Ankur Thu, 17 June 2021 08:55:28

जोधपुर : सुस्त संक्रमण की रफ्तार में कोरोना फिर हुआ जानलेवा, 15 नए पॉजिटिव जबकि एक की मौत

शहर में संक्रमण की रफ्तार कम हुई हैं और मौतों का आंकड़ा भी थमने लगा हैं। लेकिन बुधवार को कोरोना फिर जानलेवा हो गया। बुधवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत हुई। वहीं 15 नए पॉजिटिव और 59 मरीज डिस्चार्ज हुए। इसके चलते जून के 16 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 655 पहुंच गया, इनमें से 26 की मौत हो गई। जबकि 3,353 मरीज डिस्चार्ज हुए। जनवरी से अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 69,631 पहुंच चुका है। इनमें से 68,000 डिस्चार्ज हुए हैं। महामारी के कारण 1197 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को संक्रमित की मौत एम्स में हुई। एम्स में भर्ती जटियों का बास निवासी 55 वर्षीय डालाराम की मौत हुई। मरीज को 31 मई को एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी इलाज के दौरान बुधवार शाम करीब 5:50 बजे मौत हो गई। बुधवार को शहर के नौ जोन में से प्रतापनगर में 1, शहर परकोटा में 1, मसूरिया में 1, रेजिडेंसी में 1 पॉजिटिव मिला। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के 10 ब्लॉक में से बनाड़ में 1, बिलाड़ा में 1, भोपालगढ़ में 1, शेरगढ़ में 6 और बालेसर में 2 संक्रमित मिले।

राजस्थान में 62.70% नए मरीजों में हुआ इजाफा, इकाई के अंक में पहुंचा मौतों का आंकड़ाकोरोना का कहर अभी तक थमा नहीं हैं और प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पहली बार 62.70 प्रतिशत मरीज बढ़ने से चिंता बढ़ गई हैं। मंगलवार को राजस्थान में 172 रोगी मिले थे, जो बुधवार को बढ़कर 280 हो गए। हालांकि राहत यह रही कि इस दौरान मौतों की संख्या में गिरावट देखी गई और मौतों का आंकड़ा इकाई के अंक में पहुंच गया। 928 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 98.54 प्रतिशत है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीज 5 हजार से नीचे 4,962 रह गए हैं। 24 घंटों के दौरान 43972 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत रही है।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : कंट्रोल होने लगा अब कोरोना, 1754 लोगों की जांच में मिले सिर्फ 6 नए संक्रमित

# टोंक : कोरोना को लेकर बडी खुश खबरी, जिले में नहीं आया एक भी पॉजिटिव, 8 मरीज हुए रिकवर

# सवाई माधोपुर : पटरी पर लौटने लगी आम जिन्दगी, 141 सैम्पल में सामने आया केवल एक नया केस

# अलवर : बुधवार को मिले बीते दिन से तीन गुना अधिक पॉजिटिव, जबकि 133 मरीज हुए रिकवर

# राजस्थान में फिर बढ़ी कोरोना से चिंता, 62.70% नए मरीजों में हुआ इजाफा, इकाई के अंक में पहुंचा मौतों का आंकड़ा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com